शोभना सम्मान - २०१३ समारोह

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

कविता : रे सिपाही मत चिल्ला


(मेरी यह कविता उन सभी पुलिसवाले भाइयों को समर्पित है जो आए दिन अफसरों के जुल्म का शिकार होते रहते हैं।)
थप्पड़ खा, घूँसे खा
रे सिपाही मत चिल्ला
जूते खा, डंडे खा
रे सिपाही मत चिल्ला
गाली खाके रोता जा
रे सिपाही मत चिल्ला...

जो चिल्लाया तो 
तेरी खैर नहीं
रहेगा कहीं भी 
तेरा ठौर नहीं
चुपचाप जुल्म को 
तू सहता जा
रे सिपाही मत चिल्ला...

तू अफसर का कुत्ता बन
कुत्ता बनके हिला तू दुम 
खुद का मान-सम्मान भुलाके
चमचागिरी को तू चुन
फिर देख आएगा 
तुझे बड़ा मजा
रे सिपाही मत चिल्ला...

गर न माना तू बात मेरी
दिख जाएगी तुझे औकात
सस्पेंशन, डी और टर्मिनेट की
मिल जाएगी तुझे सौगात 
जाएगा यहाँ से 
फिर तू रोता
रे सिपाही मत चिल्ला...

मानवाधिकार की बात न कर
अफसरशाही से कुछ तो डर
पल भर में कतरे जाएँगे
जो निकाले तूने पर
चल अब ऐसा कर 
तू भाड़ में जा
रे सिपाही मत चिल्ला...

लेखिका : संगीता सिंह तोमर
चित्र गूगल से साभार 

1 टिप्पणियाँ:

विरम सिंह ने कहा…

आपकी रचना बहुत सुन्दर है। हम चाहते हैं की आपकी इस पोस्ट को ओर भी लोग पढे । इसलिए आपकी पोस्ट को "पाँच लिंको का आनंद पर लिंक कर रहे है आप भी कल रविवार 19 फरवरी 2017 को ब्लाग पर जरूर पधारे ।
चर्चाकार
"ज्ञान द्रष्टा - Best Hindi Motivational Blog

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger द्वारा संचालित.