शोभना सम्मान - २०१३ समारोह

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

शोभना वैलफेयर ने मनाया गणतंत्र दिवस



शोभना वैलफेयर सोसाइटी ने इस बार गणतंत्र दिवस अलग ही ढंग से मनाया. सोसाइटी ने गरीब बच्चों को इस अवसर पर पिकनिक पर ले जाने का निश्चय किया. सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सुमितप्रताप सिंह व सदस्य मोहन कुमार ने बच्चों को पिकनिक पर ले जाने की जिम्मेदारी संभाली.
आगे पढ़ें...

गुरुवार, 26 जनवरी 2012

तिरंगे (लघु-कथा)



स्कूल के कुछ युवा शिक्षकों ने इस बार गणतंत्र दिवस को कुछ अलग ही ढंग से मनाने का निश्चय किया.
इस पल को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कागज के छोटे-छोटे तिरंगे दिए गए.
पूरा वातावरण तिरंगामय हो गया.
कार्यक्रम समाप्त होने पर सभी देश भक्तिगीत गाते हुए अपने घर की ओर चले गए और सैकड़ों तिरंगे जमीन पर पड़े-पड़े धूल खाते रहे.

**चित्र गूगल से साभार**

सोमवार, 16 जनवरी 2012

पाप या पुण्य (लघु कथा)


चाचा राम खिलाड़ी अपनी बूढ़ी गाय को बुरी तरह खींचते हुए भागे जा रहे थे.
मैंने उन्हें रोककर पूछा, "चाचा इतनी जल्दी में कहा जा रहे हो?"
वह बोले, "अरे बेटी यह गाय बूढ़ी हो गई है जाने कब ऊपर चली जाए. अगर यह खूँटे पर ही मर गई तो पाप चढ़ेगा. सोच रहा हूँ कि बाजार में जाकर बेच दूँ."
मैं मन ही मन सोचने लगी, "अगर खूँटे पर इनकी गाय मर गई तो इन्हें पाप लगेगा और बाजार में इनकी गाय को खरीदकर जब कसाई काटेगा तो क्या इन्हें पुण्य मिलेगा?"

***चित्र गूगल से साभार***

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

भाग्य (लघु कथा)


          निशा और रेनू दोनों ही खेलने में मस्त थीं. पास ही एक पेड़ के नीचे बैठी उनकी सहेली कावेरी रो रही थी. तभी सामने से एक एक ज्योतिषी बाबा आते हुए दिखाई दिए, जोकि पूरे गाँव में भविष्य बताने के लिए प्रसिद्ध थे. बाबा को देखकर निशा और रेनू अपना भविष्य जानने के लिए उनकी ओर दौड़ी, लेकिन बाबा का ध्यान सबसे पहले रोती हुई कावेरी की तरफ गया. वह उससे बोले, "बेटी मेरे पास आ तेरा भविष्य बताता हूँ". कावेरी बोली "बाबा आप मेरी सहेलियों का ही भविष्य बता दो, क्योंकि मेरे पास आपको देने के लिए पैसे नहीं हैं." बाबा हँसकर बोले, "बेटी मैं तो पहले तेरा ही भविष्य बताऊँगा. तू पैसे की चिंता मत कर. मैं तुझसे एक पैसा नहीं लूँगा." बाबा कावेरी के हाथ की रेखाओं को देखते हुए बोले, "अरे बेटी तेरे भाग्य में तो बहुत धन है. तू तो नोटों की गड्डियों में  खेलेगी और हवाई जहाज में घूमा करेगी". कावेरी ने दु:खी होकर कहा, "बाबा यहाँ मेरे पिता जी के पास इतने पैसे हैं नहीं कि मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूँ और आप कह रहे हैं कि मैं हवाई जहाज में घूमूँगी. अच्छा मजाक कर लेतें है आप भी. इतना कह कर वह उदास हो अपने घर की ओर चली गई.

           कुछ दिनों बाद कावेरी की सहेली निशा की बड़ी बहन का रिश्ता तय हुआ. शादी के दिन काफी मेहमान इकट्ठे हुए. कलकत्ता के प्रसिद्द व्यापारी राघव जी भी शादी में पधारे, जिनका एकमात्र उद्देश्य था अपनी पुत्रवधू की खोज. शादी में कावेरी को देखकर वह काफी प्रभावित हुए और मन ही मन उसे अपनी पुत्रवधु बनाने का उन्होंने निश्चय कर डाला.

            अगली सुबह कावेरी के घर के दरवाजे पर किसी ने  दस्तक दी. कावेरी के पिता ने जब दरवाजा खोला तो सामने राघव जी को खड़े पाया. कावेरी के पिता उन्हें देखकर चौंक गए और उनका मन अनेक आशंकाओं से घिर गया. राघव जी ने बिना बिलंब किये अपने बेटे के लिए कावेरी का हाथ मांग लिया. कावेरी के पिता थोड़ा घबराये पर निशा के पिता के समझाने पर वह विवाह के लिए तैयार हो गए और विवाह  का पूरा खर्चा राघव जी ने ही उठाया.

           अब कावेरी के पास धन की कोई कमी नहीं है और अक्सर वह अपने पति के साथ व्यापार के सिलसिले में  हवाई जहाज से यात्रा करती रहती है. जब कभी भी वह फुरसत में बैठती है तो उसे बाबा द्वारा की हुई  भविष्यवाणी याद आती है. तब वह सोचती है कि वास्तव  में भाग्य बड़ा ही बलवान होता है. यह किसी को भी बना सकता है और किसी को भी.....समझ गये न आप?

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

छी! कुत्ते के माँस के मोमो



कल आपकी कलम घिस्सी यानि कि मैं अपनी कलम को घिस रही थी कि तभी मेरे पापा ड्यूटी से आए और बोले, "तुझे मोमो खाना बहुत पसंद है न. आज मैंने दो नार्थ ईस्ट लड़कों को पकड़ा है जो कि कुत्ते, भैंसे और सुअर के माँस के मोमो बेचते थे
 (कलम घिस्सी के पापा पुलिसमैन  है). 

मैंने कहा, "लेकिन पापा मैं तो वेज मोमो खाती हूँ." तब वह बोले, " बेवकूफ वेज मोमो हो या नॉन वेज बनाये  तो एक ही बर्तन में जाते हैं." 

उनकी बात सुनकर ऐसा मन किया कि बाथरूम में जाकर खूब ऊल्टी करूँ और अभी तक जितने भी मोमो खाए हैं सब के सब एक साथ बाहर निकाल  दूँ.

आज से मोमो खाना बंद. 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger द्वारा संचालित.