शोभना सम्मान - २०१३ समारोह

सोमवार, 21 मई 2012

नव्या पत्रिका का हुआ लोकार्पण



    दिनांक 19 मई,2012 को दिल्ली में स्थित हिन्दी भवन (निकट आई .टी.ओ.) में गुजरात की हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका नव्या का लोकार्पण किया गया. 


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेश चंद शर्मा ने की. मुख्य अतिथि थे संगीत नाटक अकादमी की गृहपत्रिका संगना के संपादक श्री प्रयाग शुक्ल. अध्यक्ष व मुख्य अथिति संग श्री पंकज त्रिवेदी (प्रबंध संपादक-नव्या), श्रीमती शीला डोंगरे (संपादिका-नव्या), श्री  ए.कीर्तिवर्धन, श्री अवधेश कुमार सिंह व दिल्ली गान के रचयिता श्री सुमित प्रताप सिंह मंच को शुशोभित कर रहे थे. 


मंच संचालन का कार्यभार संभाला नव्या की सहसंपादिका श्री स्वाति नलावड़े ने. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. सभी मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ व भेंट देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात सुश्री ऐश्वर्या लाहिरी ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने वक्तव्य दिए. श्री पंकज त्रिवेदी एवं श्रीमति शीला डोंगरे ने नव्या के उद्देश्य व भविष्य पर अपने विचार रखे. श्री अवधेश कुमार सिंह ने रबीन्द्रनाथ टैगोर पर विशेष आलेख पढ़ा व श्री सुमित प्रताप सिंह ने नव्या से जुड़े अपने अनुभव बताये व दिल्ली गान को गाकर सुनाया. श्री ए. कीर्तिवर्धन ने नव्या के संबंध में अपने विचार व सुझाव रखे. श्री दर्पण मजूमदार ने रबीन्द्र पाठ किया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री प्रयाग शुक्ल ने रबीन्द्र नाथ टैगोर के विषय में गहन चर्चा की व उनसे सम्बंधित कविताओं का पाठ किया. अध्यक्ष श्री महेश चंद शर्मा ने ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये व नव्या को अपने भरपूर सहयोग देने का वचन भी दिया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री फज़ल इमाम मल्लिक ने प्रस्तुत किया. 




इस प्रकार श्रीमति स्वाति नलावडे के सफल संचालन में कार्यक्रम समाप्त हुआ.




इस विशेष अवसर पर सभागार में डॉ. हरीश अरोरा, श्री सुभाष नीरव, श्रीमति पूनम माटिया, श्रीमति जैनी शबनम, श्रीमति सरिता भाटिया, श्री अनिल पराशर, श्री बलराम अग्रवाल, श्री संतोष त्रिवेदी, श्री अविनाश वाचस्पति, श्री लाल बिहारी लाल, श्री शाहनवाज सिद्दीकी, श्री शैलेश भारतवासी, सुश्री गुंज झाझरिया व श्री दीपक कुमार इत्यादि प्रसिद्द ब्लॉगर, लेखक व साहित्यकार उपस्थित थे.

प्रस्तुति- संगीता सिंह तोमर, 
             प्रतिनिधि-नव्या पत्रिका (दिल्ली) 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger द्वारा संचालित.