शोभना सम्मान - २०१३ समारोह

गुरुवार, 2 अगस्त 2012

एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो




आप सभी ने हिन्दी के प्रसिद्द गज़लकार दुष्यंत कुमार का मशहूर शेर तो सुना ही होगा- 

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता
एक  पत्थर तो  तबियत से  उछालो   यारो II

इसी शेर की दूसरी पंक्ति ( मिसरा -ए- सानी ) “एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” को अपनी पुस्तक का शीर्षक प्रदानकर  डॉ.रवि शर्मा ‘मधुप’ ने सकारात्मक दृष्टिकोण से परिपूर्ण एक प्रेरणादायी पुस्तक को लेखबद्ध किया है. इस पुस्तक मे कुल 27 लेख संकलित हैं. युवाकाल मानव का स्वर्णिमकाल  होता है. इस काल में किए गए प्रयास हमारे जीवन की दिशा निर्धारित कर देते है. आज समाज में साहित्य की बाढ़ आई हुई है, जिसमे से अच्छे साहित्य को चुनने के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि अधिकतर साहित्य के नाम पर अश्लीलता परोसते है, जिस कारण युवा वर्ग की दिग्भ्रमित होने की आशंका उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में अच्छी पुस्तकों को पढ़ना हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत ही जरूरी है. लेखक ने इस पुस्तक के माध्यम से युवावर्ग का उचित मार्गदर्शन किया है. इस पुस्तक के माध्यम से लेखक ने भ्रमित, निराश युवा वर्ग के अंदर आशावादी सोच के संचार द्वारा उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास को चाहा है.
मानव जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का सामना आशा व निराशा के क्षणों से होता है. कुछ ही व्यक्ति ऐसे होते है जो विपरीत परिस्थितियों में भी आशावाद का दामन नहीं छोड़ते, अधिकतर व्यक्ति ऐसे समय में अपने घुटने टेक देते है व निराशा के घोर अंधकार में चले जाते है. यदि मानव अंधकार की ओर ही रहता रहेगा तो वह उजाले की तरफ कैसे जा सकता है. लेखक ने स्पष्ट किया है की बाल्यवस्था हमारे जीवन का वह समय होता है, जब हमारे जीवन की नींव बनती है. यदि इस दौरान अच्छी आदतों को विकसित कर लिया जाये तो वे आगे भी सदैव रहती है जैसे समय का महत्व आदि.
किशोरावस्था मानव के जीवन का वह समय होता है जिसमें थोड़ी भी असावधानी अग्रिम भविष्य के लिए खतरा हो सकती है. इस अवस्था में किशोरों में पूर्ण रूप से परिपक्वता नहीं आती है. ऐसे में किशोरों के अभिभावकों व अध्यापकों से प्रेम व सहयोग की आवश्यकता होती हैं और यदि उन्हें यह मिले तो उनका भविष्य उज्जवल हो उठता है.
युवावस्था एक ऐसा नाजुक दौर होता है जहाँ से भविष्य के लिए दो मार्ग निकलते है, एक परिश्रम का तथा दूसरा सरल मार्ग. अधिकतर युवा दूसरा चुनते है जिसका परिणाम होता है असफल, कुंठित व निराशवादी जीवन. जिसके कारण वे हिंसा, नशा व अपराध की ओर रुख कर जाते है.
आज के किशोरों व युवा के सामने अनेक समस्याएं है जैसे परीक्षा, रैगिंग, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, प्रेम व पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव इत्यादि. लेखक ने इनपर विस्तार से चर्चा की है व इनसे निपटने के उपाय भी बताए हैं.
हमारे जीवन में संघर्ष का विशेष महत्व है जो भी अपने पूर्ण सामर्थ्य से संघर्ष करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है. लेखक ने वाणी के महत्व पर भी बल दिया है, क्योंकि  मानव की उन्नति में वाणी का महत्वपूर्ण स्थान होता है उसके व्यवहार, विचार, शिष्टाचार को उसकी वाणी के द्वारा ही पहचाना जा सकता है.
आज पूरे विश्व में  33  करोड़ 70 लाख अंग्रेजी भाषियों की तुलना में हिन्दी भाषी 33 करोड़  72 लाख  72 हजार है (स्रोत - राजभाषा भारती, स्वर्ण जयंती अंक) अर्थात चीनी के बाद हिन्दी दूसरे स्थान पर है व अंग्रेजी तीसरे स्थान पर और डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल ने अपने वर्षों के शोध से विश्वस्तर पर भाषा प्रयोक्ताओं के आंकड़े जुटाकर यह सिद्ध कर दिया है, कि यदि हिन्दी  भाषियों की संख्या में उर्दू भाषियों को भी सम्मिलित कर दे तो वे चीनी भाषियों से गिनती में ज्यादा हो जाते है यानि हमारी हिन्दी संसार के पहले स्थान पर है. हिन्दी का शब्द-भंडार अंग्रेजी सहित विश्व की किसी भी भाषा से ज्यादा समृद्ध है, क्योंकि हिन्दी की जननी संस्कृत की एक-एक धातु से सैकड़ों नए शब्दों का निर्माण हो सकता है. हमारी हिन्दी भारत की राजभाषा, राष्ट्रभाषा और संपर्क भाषा तो है  ही अब संसार की भाषा बनने की ओर भी अग्रसर है.
पुस्तक में प्रारंभ से अंत तक विभिन्न - विभिन्न विषयों पर लेख रुचिपूर्ण जान पढ़ते है. लेखक ने ह्रदय को छू लेने वाली भाषा का प्रयोग किया है. लेखन में बीच-बीच में कविताओं की प्रेरक पंक्तियों से लेख और भी सशक्त व जानदार बन पड़े है. यह पुस्तक युवावर्ग के लिए एक अच्छी व मार्गदर्शक सिद्ध हो सकती है. असली लेखक तो वही होता है जो समाज के हित के लिए लिख सके और डॉ. रवि शर्मा ‘मधुप’ जी ने इस पुस्तक के माध्यम से यह कार्य किया है. उन्हें यह पुस्तक लिखने के लिए साधुवाद.

समीक्षाकार- संगीता सिंह तोमर 

पुस्तक का नाम- एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो

पुस्तक के लेखक- डॉ. रवि शर्मा 'मधुप', संपर्क- 09811036140

पुस्तक का मूल्य- 200/- रुपये 

प्रकाशक- गौरव बुक्स 
        के- 4/19, गली नं. 5,
        वैस्ट घौंडा, दिल्ली- 110053

सोमवार, 16 जुलाई 2012

समीक्षा : इस रात की सुबह कब होगी?




       इस रात की सुबह कब होगी? नामक उपन्यास के लेखक सुरेन्द्र 'पीलवान' ने पाठकों के समक्ष एक आश्चर्य से भरी हुई कहानी प्रस्तुत की है. प्रत्येक मनुष्य इस संसार में विचित्र अनुभवों के दौर से कभी न कभी गुजरता ही है. कहानी का मुख्य पात्र अशोक जो कि अपने गुरु व ईश्वर के प्रति गहरी श्रद्धा रखता है. जब उसका विचित्र अनुभवों से सामना होता है तो उसका विश्वास डगमगाने लगता है. अन्य पात्र रजनी जो कि अशोक की पत्नी है कहीं न कहीं मन को प्रभावित करती है. अशोक ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए सत्संगों का सहारा लेता है, वहीं रजनी गुरु की भक्ति से ज्यादा कर्म की प्रधानता पर बल देती है, वह भारतीय नारी के आदर्शों को मन में संजोये हुए, हर तरह की मुसीबत में अपने पति का तन-मन से सहयोग करती है. दूसरी ओर उपन्यास की अन्य पात्र चित्रलेखा जोकि अशोक की धर्म की बहन है सत्संग भजन कीर्तन में मग्न रहती है. उसकी भक्ति के नाटक के पीछे उसका व्याभिचारी रूप सहसा आश्चर्य में डाल देता है, कि किस प्रकार कुछ विक्षिप्त मानसिकता के लोग समाज में सीधा बनने के लिए भक्ति का ढोंग करते है.
अशोक का सपना है कि उसका भी अपना एक घर हो जब वह घर बनवाता है तो छोटी-मोटी  हर एक बात का ध्यान रखता है कि उसके घर में कोई भी अशुभ-अमंगल न हो. वह अपने परिवार के साथ वहां रहने लगता है व सारे शुभ कार्य पूजा-पाठ करवाता है, ताकि उसका परिवार इस घर में सुख-चैन का जीवन बिता सके किन्तु फिर भी उसके घर में विपदाओं का पहाड़ टूट पड़ता है. वह और उसका परिवार शैतानी शक्तियों के चंगुल में धीरे-धीरे फंसते जाते है. अशोक के मन-मस्तिष्क पर यह शक्तियाँ अपना अधिकार जमा लेती है. अशोक अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए संत-सन्यासियों, तांत्रिकों-ज्योतिषियों, मुल्ला-मौलवियों व सूफियों इत्यादि के पास भटकता है पर हर तरफ से उसे निराशा ही हाथ लगती है. सब ऐसी परिस्थिति में डूबते को सहारा देने की बजाय उससे रूपए ऐंठते है. धीरे-धीरे उसका ईश्वर व अपने सत्संगी गुरु से विश्वास उठ जाता है. अब वह अपनी अन्तरआत्मा को ही अपना सच्चा गुरु, रक्षक व हितैषी मानने लगता है. धीमे-धीमे उसकी आर्थिक स्थिति भी जबाव देने लग जाती है. आखिरकार हारकर उसे अपने परिवार के हित के लिए अपने पुराने मकान में वापस लौटना पड़ता है. 
उपन्यास में शुरू से लेकर आखिर तक लेखक ने रोचकता बनाए रखी है. लेखक ने इस उपन्यास के माध्यम से संत सन्यासियों, तांत्रिकों-ज्योतिषियों, मुल्ला-मौलवियों व सूफियों आदि की पोल खोली है जो लोगों को मूर्ख बनाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर रूपए ऐंठते हैं. साधक जी का यह पहला उपन्यास है और मेरे अनुसार वह  अपने लेखन में काफी सफल रहे है. इस उपन्यास में नीरसता का बिल्कुल अभाव है और रोचकता आरंभ से अंत तक बनी रहती है. किन्तु उपन्यास में एक कमी खटकती है कि उपन्यास का अंत अधूरा सा लगता है. हो सकता है कि लेखक का इस उपन्यास का दूसरा भाग लाने का विचार हो. यदि ऐसा है तो दूसरा भाग पढ़ने की उत्सुकता व प्रतीक्षा रहेगी.  

समीक्षाकार- संगीता सिंह तोमर 

पुस्तक का नाम - इस रात की सुबह कब होगी 
प्रकाशक - पूनम प्रकाशन 
        6- बी, गली नं. 1,
        कौशिक पुरी, पुराना सीलमपुर,
        दिल्ली - 110031
पुस्तक का मूल्य - 225/- रुपये

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

सुमित प्रताप सिंह हुए आर्य रत्न से सम्मानित





   श्री निवासपुरी,दिल्ली में दिनाँक- 30.06.2012 को आयोजित एक कार्यक्रम में युवा कवि, लघुकथाकार, व्यंग्यकार व दिल्ली गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह को आर्य ट्रस्ट ने आर्य रत्न सम्मान-2012 से सम्मानित किया. इस अवसर पर सुमित प्रताप सिंह ने अपनी व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया व दिल्ली गान सुनाकर वहाँ उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. आर्य ट्रस्ट के चेयरमैन व ट्रस्टी वेद प्रकाश शास्त्री ने सुमित प्रताप सिंह को दिल्ली  की विशेषताएं समेटे हुए दिल्ली गान लिखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि दिल्ली गान को सुनने के बाद उन्हें यह अहसास होता है कि वह इतने सुंदर शहर में रह रहे है. उन्होंने सुमित प्रताप सिंह को ऐसी ही शानदार रचनायें लिखते रहने के लिए शुभकामनायें दी. इस अवसर पर बी.के.सिंह, गोपी कान्त डे, प्रेम चंद कुकरेजा ,प्रवीन झा, विपिन छाबड़ा, बॉबी कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.
भेदी नज़र, सोमवार, 2 जुलाई, 2012

शुक्रवार, 22 जून 2012

जीवनदान (लघु कथा)



चित्र गूगल से साभार 

रितेश को अस्पताल में होश में आता है, तो देखता है  कि सामने एक युवक के साथ डॉक्टर खड़ा हुआ है. डॉक्टर रितेश  से उस युवक का परिचय करवाता है. "रितेश इससे मिलो यह विनय है.  अगर यह सही समय पर तुम्हें खून न देता तो शायद आज तुम जीवित न बचते." रितेश विनय को देखकर  चौंकता है, तो डॉक्टर उससे पूछता है,  "क्या तुम इसे जानते हो?"  रितेश  कहता है,  "हाँ! एक बार इसके भाई का एक्सिडेंट हुआ था उसकी हालत बहुत गंभीर थी. उसे खून की जरूरत थी. इसने मुझसे उसकी मदद करने के लिए कहा था पर मैंने साफ़ मना कर दिया था."  डॉक्टर ने आश्चर्य से पूछा, "तुमने खून देने से मना क्यों किया था?" रितेश  ने जबाव दिया, "मुझे लगा रक्तदान करने से मुझमें कमजोरी आ जायेगी."  डॉक्टर  उसे समझाकर कहता है, "रितेश रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती. हाँ इससे किसी को जीवनदान अवश्य मिलता है." रितेश ने कहा, "डॉ. साब शायद आप ठीक ही कह रहे हैं. इस बात को आज मैं अच्छी तरह समझ चुका हूँ. मुझसे भारी भूल हो गई थी, जो मैंने ज़रूरतमंद को समय पर खून नहीं दिया. अब मैं अपने सभी दोस्तों को रक्तदान के लिए प्रेरित करूँगा और स्वस्थ होते ही स्वयं भी नियम से रक्तदान किया करूँगा."







रविवार, 10 जून 2012

सुमित प्रताप सिंह ने डॉ. किरण बेदी को भेंट की दिल्ली गान की सी.डी.



  
 क
ल 9 जून, 2012 को डॉ. किरण बेदी ने अपना जन्मदिन दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में मनाया. उनके सभी सगे-सम्बन्धियों व शुभचिंतकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं. इस अवसर पर डॉ. किरण बेदी के विशेष निमंत्रण पर पहुँचे दिल्ली गान के रचयिता सुमित प्रताप सिंह ने जन्मदिन शुभकामनाएँ देते हुए डॉ. किरण बेदी को ओउम् तथा दिल्ली गान की सी.डी. भेंट की.
डॉ. किरण बेदी जी को उनके जन्मदिन पर दिल्ली गान की सी.डी. व ओउम् भेंट करते हुए 
 सुमित प्रताप सिंह   
डॉ. किरण बेदी ने सुमित प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया एवं दिल्ली गान लिखने के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी.

मंगलवार, 5 जून 2012

सुमित प्रताप सिंह को मिला शब्द साधक सम्मान



बायें से श्री सुमित प्रताप सिंह, डॉ. हरीश अरोड़ा, श्री हवलदार सिंह शास्त्री एवं  आचार्य श्री कृष्णानंद वर्मा 

नई दिल्लीः लाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व में बिगडते हुए पर्यावरण के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर एक चर्चा एवं काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान स्कूल रोड, मीठापुर में किया गया। जिसमें  वक्ता के रुप में डा. हरीश अरोडा प्रो. सान्ध्य डी.ए.वी. कालेज श्री निवासपुरी, नई दिल्ली एवं बल्लवगढ कालेज के पूर्व प्रो.(आचार्य) हवलदार सिंह शास्त्री ने भाग लिया।
पर्यावरण पर आधारित रचनाओं का काव्य पाठ भी किया गया, जिसमें भाग लेने वाले कवि थे-डा.ए.कीर्तिवर्धनश्री प्रदीप गर्ग पराग, पर्यावरणप्रेमी लाल बिहारी लाल, श्री प्रकाश लखानी,श्री एल.एन.गोसाई, श्री दीपक शर्मा कुल्लवी, श्री शिव कुमार ओझाश्री शिव कुमार प्रेमी, सुश्री महिमा श्रीमो. अब्दुल रहमान, श्री सुरेन्द्र साधक, श्रीमती रेखा रानी, श्री वीरेन्द्र  क़मर, श्री भुवनेश सिंघल, श्री भवानी शंकर शुक्ल इत्यादि। इसके अतिरिक्त श्री अर्श अमृतसरी के गज़ल संग्रह ज़िंदगी गज़ल है तथा लाल बिहारी लाल सहित अन्य दस कवियों की रचनाओं पर आधारित काव्य संग्रह “बस इसी एक आस में” का भी लोकार्पण किया गया।

इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण थे दिल्ली गान के रचयिता श्री सुमित प्रताप सिंह जिन्होंने दिल्ली गान को सुना कर वहाँ उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया  डॉ. हरीश अरोड़ा की गज़ल "बेटियाँ" को भी खूब वाहवाही मिली। इस अवसर पर सुमित प्रताप सिंह को लाल कला, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) ने उनके द्वारा साहित्य सृजन में योगदान देने हेतु विशेष रूप से “शब्द साधक सम्मान” से सम्मानित किया। श्रीमति ममता श्रीवास्तव एवं श्री मोहन कुमार को भी क्रमशः सुर साधक सम्मान व स्वास्थ्य श्री सम्मान प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम का संयोजन श्री लाल बिहारी लालअध्यक्षता आचार्य श्री कृष्णानन्द वर्मा तथा संचालन डा. कीर्तिवर्धन ने किया।

सोमवार, 4 जून 2012

फल (लघु-कथा)

   र्मा जी रोज की तरह अपनी बूढ़ी पत्नी के साथ सुबह की सैर पर निकले. चलते-चलते पुरानी यादों में खो गए. शर्मा जी को शादी के कई सालों तक संतान न होने से वह बिल्कुल  टूट चुके थे. मंदिर, मस्जिद,चर्च हो या फिर गुरुद्वारा कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी थी, जहाँ उन दोनों ने जाकर अपना सिर न पटका हो. आखिर एक दिन  उनकी मेहनत रंग लाई और उनके यहाँ एक  सुन्दर बेटा पैदा हुआ.
उस दिन कितने खुश थे वे दोनों. कितनी प्रार्थनाओं के बाद उन्हें उनका बेटा मिला था. उनकी प्रार्थना पूरी होने में चाहे काफी समय लगा हो, पर अब वे संतुष्ट थे. छोटे पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपने बेटे को कोई कमी न रहने दी और उसे अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाई, ताकि वह अच्छे पद पर पहुँच सके. अपनी सारी जरूरतों पर अंकुश लगाकर उसकी हर इच्छा को पूरा किया. 
उनकी मेहनत सफल भी हुई और उनका बेटा उच्च सरकारी पद पर पहुँच गया. इसके बाद उसने चुपचाप दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम-विवाह कर लिया, तब भी उन्होंने अपने बेटे का पूरा  साथ दिया. जीवन के हर फैसले में उन्होंने उसका समर्थन किया, केवल इसलिए कि उनका लाडला खुश रहे. 
एक दिन  माँ-बाप को  अपने इस लाड़-प्यार का फल  यह मिला, कि जीवन के अंतिम क्षणों में उनके लाडले ने उन्हें वृद्धाश्रम में जाकर पटक दिया. उनके बेटे को भी अपने कर्मों का फल मिला. उसकी शादी हुए कई साल बीत गये हैं, लेकिन उसकी पत्नी की कोख अभी तक सूनी है.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger द्वारा संचालित.