शोभना सम्मान - २०१३ समारोह

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

भ्रष्ट कौन (लघु कथा)




     स्कूल का पहला दिन. टीचर जी आराम से कक्षा में पधारीं. उन्होंने कक्षा में आए तीन नए बच्चों को देखा. उन्होंने उन बच्चों का परिचय लेना आरंभ किया. 
सबसे पहले आगे बैठी पिंकी से उन्होंने पूछा, "तुम्हारे पिता क्या करते है?"
पिंकी बोली,"जी मेरे पिता दूधिया है." 
टीचर जी बोलीं, "अच्छा तब तो दूध में आधा पानी मिलाकर बेचते होंगे." यह कहकर जोर से हँसीं.
फिर उन्होंने दूसरे बच्चे चिम्पू से उसके पिता के व्यवसाय के बारे में पूछा. 
"जी मेरे पिता जी की परचून की दुकान है." चिम्पू ने झेंपते हुए बताया. 
टीचर जी  बोली,"अच्छा तब तो सामान में मिलावट करके बेचते होंगे." और वह खिलखिलाकर हँस पड़ी. 
अब बारी थी बंटू की उसपर भी टीचर जी ने वही प्रश्न दाग दिया. 
बंटू रौब दिखाते हुए बोला,"मेरे पिता जी पुलिस में है."  
टीचर जी ने ठहाका लगाया और बंटू से बोलीं, " पुलिसवाले तो सबसे ज्यादा  भ्रष्ट और रिश्वतखोर होते है." 
उन तीनों बच्चों का भाग्य अच्छा था, जो टीचर जी की किसी सहेली का फोन आ गया और फोन पर फुर्सत से बतियाने के लिए स्टाफ रूम में चली गईं. तीनों बच्चे पूरा समय कक्षा में दुखी रहे. जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो उन्होंने देखा उनकी  टीचर जी  सरकार द्वारा बच्चों के लिए भेजी गई शिक्षा सामग्री को चुपचाप बैग में भरकर चुपचाप अपने घर की ओर खिसकी जा रही थीं.

***चित्र गूगल बाबा से धन्यवाद सहित***
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger द्वारा संचालित.